जोधपुर। दिसम्बर 22, 2024
पेरा बोसिया वेलफेयर सोसाइटी, राजस्थान द्वारा आयोजित द्वितीय बोसिया सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2024 के दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज स्थानीय लेरिया रिसोर्ट के सभागार में आयोजित किया गया।
संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नफीसा ने बताया कि ‘‘एस बी आई फाउण्डेषन’’ के सहयोग से दो दिन तक आयोजित किये गये इस समारोह के प्रथम भाग में जोधपुर स्थित एम्स प्रागण में स्थित क्रिड़ा केन्द्र पर बोसिया खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न केटेगरी के खेल और राष्ट्रीय स्तर के लिये क्लासिफिकेषन आयोजित किये गये। बोसिया के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न श्रेणियों में कई गेम्स भी खेले गये। खेलों की जानकारी लेने ओर विकलंाग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने कई सामाजिक संस्थानों के कार्यक्रताओं, जनसवेकों, खेलों से जुड़े विषेषज्ञ, एवं एम्स से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी। स्थानीय एम्स के अधिकारी कर्नल श्री सुरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र मेहता लेरिया, पार्षद पूजा राठी, विषाल गौतम पाल हवेली, अब्दुल सलीम इंजीनियर, सहित जाखड़ ट्रेवल्स, र्स्पाटन क्रिकेट एकेडमी, डी जी इण्डस्ट्रीज, वारा आर्टस आदि संस्थानों ने अपनी रूची दिखाई।
नफीसा ने बताया कि जोधपुर में आयोजित की गई इस द्वितीय बोसिया सब जूनियर, जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 2024 में विजेता रहे खिलाड़ी आगामी 8 जनवरी से 15 जनवरी 2025 तक विषाखापटनम में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
समापन समारोह पर मुख्य अतिथि बोसिया इंडिया के चेयरमैन श्री अशोक बेदी मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे एवं अपने उदबोधन में बोसिया खेल और इसके अब तक के सफर पर अपने विचार प्रकट किये साथ ही बोसिया राजस्थान को आगामी वर्ष में जल्दि ही 2025 की चैम्पियनषिप के लिये प्ररित किया। इस चैंपियनशिप में राजस्थान के विभिन्न भागों से 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें बीसी 4 कैटिगरी पुरुष विजेता रमेश कुमार झुंझुनूं से व फीमेल मे गुंजन सोलंकी दोनों ने गोल्ड मेडल जीता तथा बीसी 3 में राची गुप्ता दौसा से गोल्ड मेडल जीता व बीसी 2 में पुरुष रविन्द्र बीकानेर से व महिला दुर्गा ने गोल्ड मेडल जीता तथा बीसी 1 से फीमेल बंटी कंवर बाड़मेर व पुरुष पदम सिंह बीकानेर ने गोल्ड मेडल जीता।
पेरा बोसिया वेलफेयर सोसाइटी, राजस्थान की अध्यक्ष श्रीमती नफीसा, सचिव गुरप्रीत सिंह तथा बोसिया इंडिया के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल व सचिव शमिंदर सिंह ढिल्लो ने सभी प्लेयर को सम्मानित किया। इस मौके पर देवेंद्रसिंह हेड कोच इंडिया, जगरूप सिंह ट्रेजर इंडिया, डॉ नवजोत सिंह क्लासीफायर इंडिया, सुरेंद्र कुमार कॉच राजस्थान, गुरविंदर सिंह, जोया खान, मन मोहन शर्मा आदि ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बोसियाः एक अंतरराष्ट्रीय खेल
बोसिया एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल है, जो भारत में पेरा आलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली और बोसिया इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, लंदन से संबद्ध है। यह खेल विशेष रूप से शारीरिक रूप से विकलांग खिलाड़ियों द्वारा व्हीलचेयर पर बैठकर खेला जाता है।
हाल ही में काहिरा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते। यह उपलब्धि भारतीय खिलाड़ियों के लिए गर्व का विषय है।
चैंपियनशिप का उद्देश्यः
पेरा बोसिया वेलफेयर सोसाइटी, राजस्थान की अध्यक्षा श्रीमती नफीसा के अनुसार इस सोसाइटी का का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से विकलांग पुरुषों और महिलाओं को स्वस्थ मनोरंजन के माध्यम से सामुदायिक भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इस आयोजन का लक्ष्य इन खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें और समाज के प्रति अपनी भूमिका को मजबूत कर सकें।
नफीसा
अध्यक्षा
पेरा बोसिया वेलफेयर सोसाइटी, राजस्थान
मोबाइलः 7738707494